शुक्रवार, 28 मई 2010

किम

The Work Which Transforms Godशास्त्रों में 'किम' शब्द उत्तर-वाचक शब्द  'जो' अथवा 'जिस' है  जब कि आधुनिक संस्कृत में इसका अर्थ प्रश्नवाचक 'क्या' माना गया है जो शास्त्रीय भाव के उपयुक्त नहीं है. यह शब्द लैटिन भाषा के शब्द  quem   से उद्भूत है.

3 टिप्‍पणियां:

  1. उपयोगी ब्लॉग.
    जानकारी के लिए तो ठीक है मगर आधुनिक संस्कृत के अर्थ ही तो समझने पड़ेंगे...!

    जवाब देंहटाएं
  2. पहले आप किम् में हल लगा लीजिये । और दूसरी बात संस्‍कृत के शब्‍द इसके अपने हैं , ये किसी अन्‍य भाषा से उद्भूत नहीं हैं । संस्‍कृत विश्‍व की केवल प्राचीनतम ही नहीं अपितु श्रेष्‍ठतम भाषा भी है । आप संस्‍कृत के जानकार लगते हैं , आपको ये जरूर पता होगा कि संस्‍कृत में लगभग 2000 से भी अधिक धातुएं हैं और प्रत्‍येक धातु से एक लाख से भी अधिक नये शब्‍द बनाये जा सकते हैं । इसपर बंगलौर में संस्‍कृत के विद्वानों द्वारा काम भी चल रहा है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. @आनंद पांडे
    मैने संस्कृत की विद्वता पर कोई टिप्पणी नहीं की है. मेरा तात्पर्य केवल इतना है की इस संस्कृत का वेदों और शास्त्रों से कोई संबंध नहीं है. इसीलिए भाषाविद वेदों और शस्त्रों की भाषा को वेदिक संस्कृत कहते हैं.

    जवाब देंहटाएं

केवल प्रासंगिक टिप्पणी करें, यही आपका बौद्धिक प्रतिबिंब होंगी