स्वतन्त्रता सैनानियों के लिए प्रसिद्द गाँव खंदोई भारत की सुप्रसिद्ध पावन गंगा नदी से केवल ४ किलोमीटर पश्चिम की ओर अक्षांश-देशांतर २८.४६७४८४, ७८.२००६८४ पर स्थित है. गाँव के निवासी अधिकाँश कृषक अथवा खेतिहर मजदूर हैं. गाँव के अनेक निवासी शिक्षित होकर आजीविका हेतु अनेक नगरों में निवास कर रहे हैं, तथापि उनमें से अधिकाँश गाँव से अपने सम्बन्ध बनाए रहते हैं, तथा विशेष अवसरों पर गाँव में आते रहते हैं. गाँव के बारे में विशिष्ट सूचनाएं नीचे अंकित हैं.
जनपद बुलंदशहर का संशोधित मानचित्र, खंदोई पहुँचने के मार्गों सहित,
१. प्रशासनिक स्थिति -
विकास खंड - ऊंचागांव, तहसील - स्याना, जनपद - बुलंदशहर, राज्य - उत्तर प्रदेश, राष्ट्र - भारत.२. भौगोलिक स्थिति -
अक्षांश-देशांतर २८.४६७४८४, ७८.२००६८४जनपद बुलंदशहर का संशोधित मानचित्र, खंदोई पहुँचने के मार्गों सहित,
Google Map
३ - जनसँख्या (२००१ जनगणना के आधार पर) -
कुल जनसँख्या - २१२५, पुरुष - ११५२, स्त्री - ९७३कुल वयस्क व्यक्ति - ६६९, पुरुष - ३५४, स्त्री - ३१५.
पारिवारिक आजीविका : कृषक परिवार - ४९४, कृषि मजदूर - ८७, पारिवारिक उद्योग - १०
कुल साक्षर व्यक्ति - १२४८, पुरुष - ८५४, स्त्री - ३९४
कुल आवासीय मकान - ३७४
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
केवल प्रासंगिक टिप्पणी करें, यही आपका बौद्धिक प्रतिबिंब होंगी