सोमवार, 15 जुलाई 2013

महाभारत एक नकली ग्रन्थ है

विगत कुछ वर्षों से मैं भारत के प्राचीन इतिहास को जानने के लिए महाभारत और अन्य वैदिक ग्रंथों की छानबीन करता रहा हूँ, और अंत में मैंने महाभारत को वेद व्यास द्वारा रचित एक अधिकृत एवं पुष्ट ग्रन्थ मानते हुए इसका सही अनुवाद करने के प्रयास किये. इस ग्रन्थ का उपक्रम आरम्भ करने से पूर्व अनेक कथाएँ दी गयी हैं जिन पर सरसरी नज़र डालते हुए मैं उपक्रम पर पहुंचा। इससे मुझे भारी आघात पहुँचा .