शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

मित्र, अन्न, अणु, अनल, पुरुष

मित्र 
शास्त्रीय शब्द 'मित्र' लैटिन के metra से उद्भूत है जिसका अर्थ मादा का 'गर्भाशय' है.जबकि आधुनिक संस्कृत में इसका अर्थ दोस्त है जिसे शास्त्रों के प्रचलित अनुवाद्दों में लिया गया है. शब्दार्थ के इस विकार से  शास्त्रों के अर्थों मेंस गंभीर विकार आये हैं. 

अन्न, अणु
शास्त्रों में अन्न तथा 'अणु' शब्दों का तात्पर्य हिंदी के 'वर्ष' से है क्योंकि ये शब्द लैटिन के annus से उद्भूत हैं. .

अनल 
शास्त्रीय शब्द 'अनल' लैटिन के annulus का देवनागरी स्वरुप है जिसका अर्थ 'अंगूठी' है. आधुनिक संस्कृत में इस शब्द का अर्थ 'अग्नि' रखा गया है.

पुरुष 
शास्त्रों में 'पुरुष' शब्द लैटिन के शब्द 'पोरोसुस' से लिया गया है, जिसका अर्थ 'रंध्रयुक्त' है. शास्त्रीय अनुवादों में इसका अर्थ आधुनिक संस्कृत के अर्थ 'नर' लेने ले अर्थों में गंभीर विकृति उत्पन्न होती है. इस प्रकार के कारणों से शास्त्रों के प्रचलित अर्थ पूरी तरह भ्रमात्मक हैं.

3 टिप्‍पणियां:

  1. कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा
    भानमती ने कुनबा जोड़ा.

    जवाब देंहटाएं
  2. जिन लोगों को देश में वामनो द्वारा प्रचलित पौराणिक कथाओं में चर्चित हज़ारों वर्षों की तपस्याएँ और लाखों वर्षों तक चले युद्ध तर्कसंगत लगते हों, उन्हे कोई तर्क-संगत अन्वेषण भानमती का कुनबा ही लगेगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. पहले ज़रा वामन शब्द का अर्थ अपनी लैटिन डिक्शनरी में देख लीजिये. वैसे उसमें संस्कृत और लैटिन शब्द का अर्थ भी है या नहीं?

    जवाब देंहटाएं

केवल प्रासंगिक टिप्पणी करें, यही आपका बौद्धिक प्रतिबिंब होंगी