विगत कुछ वर्षों से मैं भारत के प्राचीन इतिहास को जानने के लिए महाभारत और अन्य वैदिक ग्रंथों की छानबीन करता रहा हूँ, और अंत में मैंने महाभारत को वेद व्यास द्वारा रचित एक अधिकृत एवं पुष्ट ग्रन्थ मानते हुए इसका सही अनुवाद करने के प्रयास किये. इस ग्रन्थ का उपक्रम आरम्भ करने से पूर्व अनेक कथाएँ दी गयी हैं जिन पर सरसरी नज़र डालते हुए मैं उपक्रम पर पहुंचा। इससे मुझे भारी आघात पहुँचा .