शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

India in a Vicious Cycle



Assembly Elections in 5 States of India - 1922, are going on which are highly crucial to democracy in the country. While people are highly aggrieved with BJP rule since 2014 for public health system failures during Covid II wave when about 60,00,000 people are estimated to have died, for rising unemployment and spiraling price-rises, and most importantly for rape and murder of minorities and women. BJP has mastery over sidelining such crucial issues with plays of communal cards. Society is deeply divided into two segments - anti- and pro-BJP with rich sections in favor and middle class against. A third factor has been introduced by BJP from these elections,

Its highly difficult to be dictatorial with contented people. BJP knows it so well and is pursuing everything that loads people with miseries. Rising unemployment and prices are parts of this game. Miserable people wish to survive at any cost. BJP has huge amounts of money collected from people through PM Care Fund, Electoral bonds, regular escalation in fuel prices, widening GST and corrupt practices, and corning this money to private pockets, thus becoming the richest political party of the country. 

These mostly illegal funds are being utilized to buy votes of people in miseries, to retain political power for continuation of loot of the nation. Thus people are getting poorer and more and more dependent on getting prices for their votes. This way, though people and BJP are pitched against each other but becoming more and more dependent on each other through sale and purchase of votes during elections. 

This vicious cycle in which India seems submerged today is going to have a long term influence on national politics.     

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

एक अजूबा

 एक अजूबा

एक अजूबा लोकतन्त्र का, बन गया मदारी राजा। 

जनसेवा का करे दिखावा, नित ढोँग रचाए ताजा।


जनता पर जुमले बरसाकर, मारी गर्म मर्म पर चोट।

हरेक को पन्द्रह लाख टका, योँ ठग लिये उसके वोट।

पाकर सत्ता अकड दिखाए  जैसे हिटलर का दादा।

एक अजूबा लोकतन्त्र का, बन गया मदारी राजा। 


जनता को लावारिस छोड़ा, वह घूमे देस परदेस। 

नारी उसका श्रँगार करें, उसके पल-पल बदलें भेष।

भारत किया बरबाद उसने, खा रहा विदेशी खाजा।

एक अजूबा लोकतन्त्र का, बन गया मदारी राजा। 


कभी राज मुकुट धारण करता, कभी बना फिरता फकीर।

कैमरा दल सदा साथ चले, बने नाटक की तसवीर। 

कभी घडियाली आँसू बहते, कभी बजाता बाजा। 

एक अजूबा लोकतन्त्र का, बन गया मदारी राजा। 


देश का उसने सब थन लूटा, मजबूर किए कँगाल।

बैँको का धन हडप-हडप कर, अपने दोस्त मालामाल। 

लूटे धन से पाता सत्ता, सत्ता से वैभव आजा।

एक अजूबा लोकतन्त्र का, बन गया मदारी राजा। 


बलात्कारी उसके चहेते, वह चुप रहता हत्या पर।

अनुशासन वह नहीं जानता, शिक्षा से वह जाता डर। 

यह कहानी नहीं पुरानी, भारत की घटना ताजा।

एक अजूबा लोकतन्त्र का, बन गया मदारी राजा। 


राम अजर

जनवरी 24, 2022


शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

A New Democratic Devastation by BJP


 

Voting for 5 State Assemblies have begun yesterday. These States include Uttar Pradesh {UP} too, the most populous state of India and considered politically most important for retaining Union power by Modi in the next Parliamentary elections in 2024. Hence the new democratic devastation began in UP which was quite clear in voting pattern in the first phase of elections in the State. 

This new strategy of BJP did not come up all of a sudden but a well thought-out plan of Modi. Through RSS, BJP learned the art of organizing armies with various assignments. The first such army is RSS itself that promotes orthodoxy Hinduism in India with a mission to transform so-far secular India into a Hindu nation to bring back supremacy of Brahman community over all other people divided into warrior, Economy and Service communities, with lower gradation in this order. Obviously, abject poverty and untouchability for the last community. 

After Modi occupied political leadership of the nation in 2014, a new army with the name BJP IT Cell was raised to popularize Modi by all means - fair or foul. This army is active on social media. Modi and everybody else knows that it is easy to rule in draconian ways over poor and uneducated people. Hence, immediately after assuming power in 2014, he began gradual decay in education system and economic system of the people of India. In these misadventures, he got support of his capitalist friends like Mukesh Ambani, Gautam Adani, etc. His other friends like Vijaya Mallya, Lalit Modi, Neerav Modi, Mehul Choksi, etc were allowed to fled the country with huge amounts of money borrowed from Public Sector Banks of India. As a result, BJP became the richest political party in India, and assets of all his above-said friend increased rapidly with economy of the nation and that the individual families of India was demolished making common people poorer. Over this, no employment opportunities for the people have been created and prices of essential commodities were intentionally escalated. Now, common people find difficult to survive.

With this background, arrived the Assembly Elections to 5 States including those of Uttar Pradesh state, one of the poorest and the most uneducated States of India. For winning these elections, BJP raised an army of Voting Agents on caste-basis. Under this scheme, every agent was provided with huge sums of money for buying votes of poor people for BJP. This plan goes on in a secret way with news media remaining in dark because there is nothing visible on the surface.    

       

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

भारत में हिंदुत्व की स्थापना आरम्भ


महाभारत २०१९-3
हिंदुत्व की दो विशेषताएं हैं – समाज में छूताछूत और परिश्रमी उत्पादक एवं वैभवशाली अनुत्पादक वर्ग. देश को हिन्दू राष्ट्र की घोषणा जब भी हो, मोदी सरकार द्वारा उपरोक्त दोनों व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं. इस प्रथम चरण में आधुनिक हिंदुत्व को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत राजनेता आधुनिक ब्राह्मण हैं, एवं प्रशासक आधुनिक क्षत्रिय. ये दोनों मिलकर देश का वैभवशाली अनुत्पादक वर्ग बनाता है. देश के व्यापारी, किसान एवं पशुपालक आधुनिक वैश्य हैं, एवं शेष सभी अछूत शूद्र. ये दो वर्ग देश के परिश्रमी उत्पादक वर्ग में सम्मिलित हैं.
उत्तर प्रदेश के वर्तमान हिन्दू राजा ने प्रदेश के राजनेताओं के विरुद्ध चल रहे 20,000 आपराधिक मुकदमों को वापिस लेने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. यह देश के सभी राजनेताओं को संरक्षण प्रदान करने का आरम्भ है, उनके विरुद्ध आगे कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा. इसमें बस शर्त यह होगी कि वे देश के निरंकुश शासकों के विरुद्ध कुछ नहीं बोलेंगे. मूल हिंदुत्व के ब्राह्मणों को भी यह संरक्षण प्राप्त था.
प्रशासकों को अत्यधिक वेतन-भत्ते एवं अनेकानेक निःशुल्क सुख-सुविधाएँ देते हुए उन्हें छूट दे दी गयी है कि बस जीवन का आनंद लें, उन्हें कोई कार्य करने की आवश्यकता नहीं है. इसके कुछ अनुभव मुझे हुए हैं. मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय को दो जन-शिकायतें भेजीं, जिन के बारे में स्वचालित कंप्यूटर द्वारा मुझे सूचना दी गयी कि उनका निस्तारण कर दिया गया है, विवरण pgportal.gov.in पर उपलब्ध हैं. मैंने वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया, फ़ोन और ईमेल वेरीफाई कराये, आदि. इसके बाद भी मुझे वहां कोई सूचना उपलब्ध नहीं हुई. इस स्वचालित कंप्यूटर की देखरेख के लिए एक जन-शिकायत निदेशालय बनाया गया है जिसमें दो IAS अधिकारीयों के अतिरिक्त लगभग दो दर्जन कर्मचारी हैं. मैंने निदेशक एवं जॉइंट सेक्रेटरी को फ़ोन पर संपर्क करने के प्रयास किये किन्तु 11 बजे तक कार्यालय में कोई फ़ोन उठाने वाला भी उपस्थित नहीं था. इस बारे में मैंने प्रधानमंत्री को ही तीसरी शिकायत भेजी, जिसका कोई उत्तर नहीं मिला है. एक सप्ताह व्यतीत होने पर भी कोई सूचना उपलब्ध होने पर मेरा निदेशक से फ़ोन पर संपर्क हुआ, जिसने कहा की में सम्बंधित सेक्शन ऑफिसर से संपर्क करूँ. फिर जॉइंट सेक्रेटरी से संपर्क हुआ तो उसने कहा कि वह बहुत व्यस्त है, इसलिए कोई बात नहीं कर सकती. लगभग एक माह व्यतीत होने पर भी मैं अपनी शिकायतों के बारे में अँधेरे में हूँ. आखिर आधुनिक हिन्दू क्षत्रिय हैं, उत्तर दें भी क्यों.  
कोकोआ एक अत्यंत स्वास्थवर्धक वनस्पतिक उत्पाद है, जो अभी केवल दक्षिणी भारत के चार राज्यों में उगाया जा रहा है, और प्रचारित किया जा रहा है कि यह मूलतः अमेज़न की खाड़ी का वृक्ष है. इसके मूल-नाम theobroma के कारण मेरी धारणा यह है कि इसे वैदिक काल में उत्तरी भारत में उगाया जाता था, क्योंकि theobroma का अर्थ ‘theo’ जाति का भोजन है, एवं theo उस जाति का नाम है जिसने वेदों-शास्त्रों की रचना की थी. यह जाति भारत के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में बसी थी. वे लोग निश्चय ही अमेज़न से अपना भोजन प्राप्त नहीं करते थे एवं उसे यहीं उगाते थे.
देश में कोकोआ के विकास के लिए भारत सरकार का ‘काजू एवं कोकोआ विकास निदेशालय’ कार्यरत है. जिसका मुख्य कार्यालय कोचीन में है. मैंने अपने उक्त तर्क के साथ निदेशक को पत्र लिखा और मुझे शोध हेतु कोकोआ के कुछ पौधे प्राप्त करने के विधान की जानकारी माँगी. किन्तु मुझे १० दिन में भी कोई उत्तर नहीं मिला है. आखिर आधुनिक हिन्दू क्षत्रिय हैं, उत्तर दें भी क्यों.
मुझे अब तो बस इंतजार है, हिन्दू राष्ट्र का शूद्र घोषित होने का.          
असली भारत का धर्म-निरपेक्ष मोर्चा

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

महाभारत २०१९-1


देश में महंगाई की मार के कारण जनसाधारण अस्वस्थ है,
सरकारी तंत्र को रिश्वत न देने के कारण गाँवों में बच्चों को शिक्षा देने वाले स्कूल सरकार ने बंद करा दिए है, उच्चतर शिक्षा जनसाधारण की पहुँच के बाहर कर दी गयी है,
एक और किसी को भी समय पर न्याय नहीं मिलता, दूसरी और सरकार २५ वर्ष पुराने बोफोर्स मुद्दे पर लोगों को बेवक़ूफ़ बना रही है.
मोबाइल कंपनियां ग्रामीण लोगों से धन एकत्र करके भी उन्हें उचित सेवा नहीं दे रही हैं, उनके नेटवर्क कार्यकारी नहीं हैं. इस पर भी सरकार ने मोबाइल रखना अनिवार्य कर दिया है.
सरकार का इन वास्तविक समस्याओं पर कोई ध्यान न होकर केवल आधार के नाम पर जनमानस को व्याकुल कर रखा है.  
आधार के कारण -
किसी का राशन बंद है तो किसी का इलाज, किसी की शिक्षा बंद है तो किसी का रोजगार, किसी की बिजली बंद है तो किसी का बैंक खाता, किसी के लिए न्याय के दरवाजे बंद हैं तो किसी की रेल यात्रा,  
देश के कंप्यूटर केन्द्रों पर आधार से आहत निर्धन लोगों की भीड़ लगी रहती है, किन्तु गरीबों की चीख-पुकार हिन्दू शासकों को सुनाई नहीं देती.
यदि फिर एक बार हिन्दू सरकार बनी तो समझो कि देश के उत्पादक लोगों को हिन्दू राष्ट्र के शूद्र घोषित कर दिया जायेगा, जिन्हें शिक्षा पाने का तो अधिकार ही नहीं होगा.

असली भारत का धर्म-निरपेक्ष मोर्चा

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

आक्रोश


मैंने कई शिकायतें प्रधानमंत्री को आइने की तरह भेजी हैं, जिनमें से दो - PMOPG/E/2017/0653718, PMOPG/E/2018/0006929 
के बारे में मुझे सूचना दी गयी है कि उनका निस्तारण किया जा चूका है, जिनके विवरण के लिए मुझे सम्बंधित वेबसाइट पर जाना होगा. मैंने जैसा कहा गया वैसा किया, रजिस्ट्रेशन के लम्बे मार्ग से गुजरा, किन्तु मेरी किसी शिकायत की कोई सूचना वहां उपलब्ध नहीं हुई. 
मैंने जनशिकायत के निदेशक एवं जॉइंट सेक्रेटरी को फ़ोन किये परन्तु वे दोनों ही 11 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे थे. मुझे इस मामले की शिकायत भी प्रधानमंत्री को भेजनी पड़ी यह बताने के लिए की केंद्र सर्कार की वास्तविकता क्या है.
आज मुझे दूसरी शिकायत के बारे में सूचना मिली है की उसका निस्तारण कर दिया गया है, किन्तु वेबसाइट पर मुझे कोई विवरण नहीं मिला. इसके बाद मैंने जन-शिकायत निदेशालय के निदेशक को फ़ोन किया, और अपनी समस्या बताई. उन्होंने मुझे एक अन्य नंबर पर बात करने को कहकर टला दिया, क्योंकि उस नंबर से कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद मैंने जॉइंट सेक्रेटरी को फ़ोन किया जिसने कहा की वह बहुत व्यस्त है, बाद में बात कीजिये.
अब सोचिये जनशिकायतों के प्रबंधन के लिए स्वचालित कंप्यूटर लगे हैं, जो अपना कार्य ठीक कर रहें हैं, किन्तु निदेशालय में दो आईएएस ऑफिसर सहित एक दर्ज़न से अधिक कर्मचारी हैं जो बिलकुल निठल्ले बैठे देश के गरीबों का खून चूस रहे हैं. क्या होगा इस देश का??